सोनीपत : गोहाना शहर में सिविल रोड पर सड़क के बीच गाड़ी खड़ी करके रास्ता अवरूद्ध कर रहें दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 12 बोर का अवैध हथियार और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
पुलिस ने आरोपी अनिल व राजकुमार उर्फ श्यामू निवासी खिड़वाली जिला रोहतक को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
ये भी पढ़े- जींद: किसान आंदोलन के समर्थन में टेकराम ने कंडेला खाप के प्रधान पद से दिया इस्तीफा
शहरी थाना प्रभारी सवित कुमार के अनुसार थाना शहर गोहाना में नियुक्त एएसआई शमशेर के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी. एक काले रंग की गाड़ी सड़क पर खड़ी हुई थी. इससे वाहन चालकों को भी सुविधा हो रही थी.
युवकों की गतिविधियां संदिग्ध दिखाई दी. टीम ने युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. तलाशी लेने पर आरोपियों के पास 12 बोर की अवैध पिस्तौल और दो जिन्दा कारतूस बरामद किए गए.
ये भी पढ़े- हरियाणा विधानसभा में संपत्ति क्षति वसूली विधेयक-2021 पेश, विपक्ष बोला- सरकार जल्दबाजी में लाई कानून
पूछताछ करने पर पाया गया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि अवैध हथियार जोगेंद्र कृपाल नगर रोहतक से लेकर आए थे. आरोपी जिस गाड़ी में सवार थे उसके पिछले हिस्से पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई थी. पुलिस ने गाड़ी भी बरामद कर ली है.