सोनीपत: जिले के थाना खरखौदा की पुलिस ने लूट की वारदात में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफतार किया है. गिरफतार आरोपी रोहित और मोहित निवासी समचाना जिला रोहतक के रहने वाले हैं.
जानकारी के मुताबिक 11 अगस्त को तालिम निवासी सिलाना ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि दो अज्ञात युवकों ने मटिण्डू रोड की सीमा से उसकी बाइक और फोन छीना है. तालिम की शिकायत पर भारतीय दंज संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.