सोनीपत: खरखौदा पुलिस ने हत्या की कोशिश के दो आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों से अवैध हथियार और बाइक बरामद की है. फिहलाल पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा है.
गिरफ्तार आरोपियो की पहचान सुरेंद्र और सुमित के रूप में हुई है. जो थाना कलां गांव सोनीपत के रहने वाले हैं. दरअसल पुलिस को 31 अगस्त को सूचना मिली थी कि दीपक पुत्र धर्मबीर निवासी थाना खुर्द पर जानलेवा हमला किया गया है. दीपक ने आरोप लगाया था कि दोनों आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उसपर फायरिंग की.