सोनीपत: घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपी को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. दोनों आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है.
हत्या के प्रयास में दो आरोपी गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों की पहचान हो गई है. जिसमे एक का नाम जय किशन और दूसरे का नाम अनिल है, दोनों सोनीपत के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक 11 जुलाई को जयकुंवार नाम के व्यक्ति ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि मेरे गांव के ही कुछ लोगों ने मेरे घर में घुसकर मारपीट की और फिर जान से मारने के मकसद कुल्हाड़ी से हमला किया.