सोनीपतःकुंडली थाना क्षेत्र स्थित टीडीआई के फ्लैट में एक महिला को नौकरी दिलाने के बहाने बुलाने के बाद सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि उसे नशीला पदार्थ पिलाने के बाद सामूहिक दुष्कर्म किया गया. पीड़िता के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले में कुंडली बार्डर से दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
नशीला पदार्थ पिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म
पुलिस को दी शिकायत में 21 वर्षीय महिला ने बताया कि उसको टिंकू नाम के युवक ने टीडीआई कंपनी के फ्लैट में नौकरी दिलवाने के बहाने बुलाया था. महिला ने बताया कि वहां पर उसे शीतल पेय में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया गया. जिसके बाद वह बेसुध हो गई. महिला ने आरोप लगाया है कि टिंकू, विनोद, खन्ना और उसके दो अन्य साथियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.