सोनीपत: लड़की के साथ छेड़खानी करने के बाद परिवार पर हमला करने के मामले में सोनीपत पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी के एक साथ को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी ने पुलिस पूछताछ में लड़की के साथ छेड़छाड़ की बात कबूल ली है.
साथ ही ये भी कबूल लिया है कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लड़की के परिजनों पर हमला किया था. सोनीपत पुलिस अब दोनों गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
क्या है पूरा मामला?
सोनीपत के सेक्टर-27 थाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने एक परिवार पर हथियारों के साथ जानलेवा हमला कर दिया. परिजनों का कहना है कि 10 जून को युवक ने उनकी बेटी को छेड़ने की कोशिश की थी. जिसकी शिकायत पीड़िता ने घर आकर दी.