सोनीपत:बहालगढ़ थाना इलाके में 4 दिन पहले हुई ट्रक ड्राइवर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने सोनीपत में ट्रक ड्राइवर की हत्या के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी धीरज और डिंपल उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपियों के ट्रक से मृतक के ट्रक की टक्कर होने पर आरोपियों ने शराब के नशे में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी. ट्रक ड्राइवर का शव गांव चौहान जोशी के पास सर्विस रोड पर खड़े ट्रक में मिला था. इस संबंध में ट्रक ड्राइवर के बेटे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बहालगढ़ पुलिस थाना में केस दर्ज कराया था.
जानकारी के अनुसार राजस्थान के भरतपुर जिले के गोपालगढ़ गांव के रहने वाले दुर्गा सिंह ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि उनके पिता बीरबल सिंह (53) ट्रक ड्राइवर थे. वह गुरुग्राम की एक्सप्रेस कंपनी में कार्यरत थे. परिवार के लोग दो-तीन दिन से उनके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उनका मोबाइल बंद आ रहा था. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पिता 17 जनवरी को ट्रक लेकर गांव चौहान जोशी स्थित स्थित दावत राइस मिल से चावल लेने आए थे.
पढ़ें:हिसार में कैदी ने की आत्महत्या, बेटी के साथ दुष्कर्म मामले में सेंट्रल जेल में था बंद
उन्होंने 19 जनवरी की रात को ट्रक में चावल लोड कर लिया था. उसके बाद रात को अधिक कोहरा होने पर उन्होंने ट्रक को सर्विस रोड पर खड़ा कर दिया था. 21 जनवरी को पुलिस को ट्रक में शव मिलने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था. वहीं, उसी दिन कंपनी में आए दूसरे ट्रक ड्राइवर यासीन निवासी उत्तर प्रदेश के बिजनौर के गांव शिवारा ने दुर्गा सिंह को बताया कि उनके पिता का शव ट्रक के अंदर मिला है. जिसके बाद वह परिवार के साथ सोनीपत पहुंचे.
इस दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि उनके पिता बीरबल सिंह की गला दबाकर हत्या की गई थी. जिस पर उन्होंने बहालगढ़ थाना में हत्या का केस दर्ज कराया था. दुर्गा सिंह ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रंजिशन उनके पिता की हत्या की है. अब इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें:रेवाड़ी में 7 साल की बच्ची से नाबालिग लड़के ने किया दुष्कर्म, आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा
डीसीपी नीतिका खट्टर ने बताया कि बहालगढ़ पुलिस थाना सोनीपत ने हत्या के आरोप में उत्तर प्रदेश निवासी धीरज और डिंपल को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका और मृतक का ट्रक हाईवे पर टकरा गए थे. जिसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया और आरोपी धीरज ने बीरबल की गला दबाकर हत्या कर दी. इस हत्या में डिंपल ने भी सहायता की थी. पुलिस अब आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी. प्राथमिक जांच के दौरान आरोपियों का अभी तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है.