हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा में ट्रक और कंटेनर की भिड़ंत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल - खरखौदा सड़क हादसा

खरखौदा में एक ट्रक और कंटेनर की टक्कर हो गई. जिसमें दोनों गाड़ियों के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Truck and container collision in Kharkhoda
खरखौदा में ट्रक और कंटेनर की भिड़ंत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

By

Published : Oct 15, 2020, 11:43 AM IST

सोनीपत: खरखौदा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. वीरवार सुबह करीब 5:30 बजे एक ट्रक और कंटेनर की आमने सामने की टक्कर हो गई. जिसमें दोनों गाड़ियों के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोग और पुलिस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया.

खरखौदा में ट्रक और कंटेनर की भिड़ंत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

घायल ट्रक ड्राइवर साजन ने बताया कि वो अपने ट्रक में क्रेशर लेकर रेवाड़ी से सोनीपत जा रहा था. जैसे ही वो खरखौदा के 8 नंबर ड्रेन के पास पहुंचा तो सामने से आ रही पिकअप गाड़ी को उसने रुकने के लिए डीपर दिया और पिकअप गाड़ी तो रुक गई. लेकिन सोनीपत की तरफ से आ रहे कंटेनर ने उसके ट्रक में सामने से टक्कर मार दी. जिसमे ट्रक ड्राइवर का हाथ टूट गया और दूसरे ड्राइवर चिमन लाल पैर टूट गया.

वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि सूचना मिली थी. खरखौदा सड़क पर ट्रक और कंटेनर की टक्कर के बाद सड़क पर जाम लग गया है. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे. जहां जाकर देखा की दोनों ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें उपचार की लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें:क्या बीजेपी नेता को टिकट देगी कांग्रेस? आज तीनों पार्टियों के उम्मीदवार का ऐलान तय

ABOUT THE AUTHOR

...view details