सोनीपत: खरखौदा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. वीरवार सुबह करीब 5:30 बजे एक ट्रक और कंटेनर की आमने सामने की टक्कर हो गई. जिसमें दोनों गाड़ियों के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोग और पुलिस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घायल ट्रक ड्राइवर साजन ने बताया कि वो अपने ट्रक में क्रेशर लेकर रेवाड़ी से सोनीपत जा रहा था. जैसे ही वो खरखौदा के 8 नंबर ड्रेन के पास पहुंचा तो सामने से आ रही पिकअप गाड़ी को उसने रुकने के लिए डीपर दिया और पिकअप गाड़ी तो रुक गई. लेकिन सोनीपत की तरफ से आ रहे कंटेनर ने उसके ट्रक में सामने से टक्कर मार दी. जिसमे ट्रक ड्राइवर का हाथ टूट गया और दूसरे ड्राइवर चिमन लाल पैर टूट गया.