हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा में बढ़ रहे ट्राले चोरी के मामले, एक महीनें में 4 ट्राले हुए गायब - खरखौदा ट्राले चोर गिरफ्तार

सोनीपत के खरखौदा में ट्राले चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. खरखौदा के एक ट्राला मालिक के मुताबिक उसके परिजनों के दो ट्राले जहां पहले से चोरी कर काटे जा चुके हैं.

Trolley theft cases increasing Kharkhoda
खरखौदा में बढ़ रहे ट्राले चोरी के मामले, एक महीनें में 4 ट्राले हुए गायब

By

Published : Dec 6, 2020, 10:49 AM IST

सोनीपतःखरखौदा में ट्राले चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी बीच चोरी के ट्रालों को काटकर बेचने की घटना सामने आई है. जिसे खुद ट्राला मालिक ने पकड़ा है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ट्राला मालिक के मुताबिक उसके परिजनों के दो ट्राले जहां पहले से ही काटे जा चुके हैं. वहीं एक चोरी के ट्राले को फिर से रंगकर बेचने के लिए तैयार खड़ा दिया गया है. बहादुरगढ़ निवासी जयभगवान का कहना है कि उनका एक ट्राला बहादुरगढ़ में ही सड़क किनारे खड़ा था, जिसे शुक्रवार की रात को चोरी कर लिया गया. अपने ट्राले की तलाश में वो खरखौदा बाईपास पहुंचे तो उन्हें गली में एक ट्राला खड़ा दिखाई दिया. जिसे गैस कटर से काटने का काम किया जा रहा था.

खरखौदा में बढ़ रहे ट्राले चोरी के मामले, एक महीनें में 4 ट्राले हुए गायब

सामने आए ये मामले

वहीं बहादुगढ़ निवासी संजय कुमार का कहना है कि उसके दो ट्राले 20 अक्टूबर को चोरी हुए थे, मौके पर उन्हें अपनी गाड़ियों के सिर्फ टायर ही मिल पाए हैं. इसके अलावा नजफगढ़ निवासी मयंक ने बताया कि उनका 1 दिसंबर को चोरी हुआ ट्राला रिपेंट होकर यहीं पर खड़ा मिला है, जिसकी चोरी की शिकायत वो संबंधित थाने में दर्ज करवा चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःसोनीपतः अवैध शराब और नशा तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ के दौरान हुए कई खुलासे

ABOUT THE AUTHOR

...view details