हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा का पुलिस वाला ट्री मैन, अब तक लगा चुके हैं 2 लाख से ज्यादा पौधे - पुलिस वाला महीने की पूरी तनख्वाह खर्च कर लगाता है पौधें

चंडीगढ पुलिस में कांस्टेबल सोनीपत के देवेंद्र अब तक हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत में लगभग 2 लाख 36 हजार पौधे लगा चुके हैं. 2 एकड़ जमीन किराए पर लेकर बनाई नर्सरी.

tree man of haryana
हरियाणा का पुलिस वाला ट्री मैन, अब तक लगा चुकें हैं 2 लाख से ज्यादा पौधें

By

Published : Dec 9, 2019, 6:39 PM IST

सोनीपत: प्रदूषण को लेकर कुछ समय पहले देशभर में हाहाकार मचा हुआ था. साथ ही एनजीटी ने प्रदेश सरकारों को प्रदूषण के लिए लताड़ भी लगाई थी. इसके बावजूद भी पेड़ों की कटाई को नहीं रोका जा रहा है वहीं सोनीपत के रहने वाले देवेंद्र सुरा ने पूरे देश में एक अनूठी मिसाल पेश की है. जानकारी के अनुसार देवेंद्र सुरा चंडीगढ पुलिस में कांस्टेबल हैं और अपनी पूरी तनख्वाह को पौधे लगाने के लिए खर्च कर रहे हैं.

हरियाण का ट्री मैन देवेंद्र
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवेंद्र सुरा हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत में 2 लाख 36 हजार पौधे लगा चुका हैं और लोग इन्हें हरियाण ट्री मैन के नाम से जानते हैं.

हरियाणा का पुलिस वाला ट्री मैन, अब तक लगा चुकें हैं 2 लाख से ज्यादा पौधें

ये भी पढ़ें:मानेसर की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने पाया काबू

जमीन किराए पर लेकर बनाई नर्सरी
इस अभियान के लिए देवेंद्र अभी तक लाखों रुपये खर्च कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि शुरुआत में वह हरियाणा की नर्सरी से पौधे खरीदते फिर कुछ वक्त बाद यूपी की नर्सरी से खरीदते थे. लेकिन वे पौधे काफी महंगे पड़ते थे जिसके बाद उन्होंने 2 एकड़ जमीन किराए पर लेकर खुद की एक नर्सरी भी तैयार कर ली है. अब उनकी नर्सरी में करीब 60 हजार पौधे लगे हुए हैं.

बैलगाड़ी का उपयोग
देवेंद्र का कहना है कि नर्सरी से गांवों तक पौधे ले जाने के लिए बैलगाड़ी का उपयोग किया जाता है और लोगों को कम-से-कम वाहनों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाता है.

185 गांवों में लगा चुके हैं पौधे
पर्यावरण को बचाने के लिए ट्री मैन अभी तक सोनीपत के आसपास के करीब 185 गांवों में लाखों पौधे लगा चुके हैं. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत युवाओं एक पर्यावरण मित्र मंडली बनाई गई है. जिसका उद्देश्य है कि साल 2020 तक इस आंदोलन को महा आंदोलन का रूप देश के लोगों के समक्ष पेश किया जाएगा . जिससे लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुक हो.

ये भी पढ़ें:रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ नई SIT गठित, बिजली मंत्री रहते पद का दुरुपयोग करने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details