सोनीपत/गोहाना: हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले, इसके लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. इसी बीच पुलिस भी मास्क नहीं पहनने वालों के चालान कर रही है. साथ ही पुलिस की ओर से लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक भी किया जा रहा है, लेकिन गोहाना से तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें पुलिसकर्मी ही बिना मास्क लगाए नजर आ रहे हैं.
तस्वीरें गोहाना के फव्वारा चौक से सामने आई हैं. जहां लोगों को मास्क पहनने के लिए बोलने वाली ट्रैफिक पुलिस ही बिना मास्क लगाए घूम रही है. फव्वारा चौक पर ड्यूटी दे रहे दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी बिना मास्क लगाए नजर आए. साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती दिखाई दी.
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान बगैर माक्स पहने घर से बाहर निकलने पर गोहाना पुलिस ने अभी तक 150 के ज्यादा लोगों के चालान किए हैं, लेकिन गोहाना ट्रैफिक पुलिसकर्मी ही खुद लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते नजर आए. जब इस बारे में गोहाना एसएचओ से सवाल पूछा गया तो वो कोई जवाब नहीं दे पाए.