हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस ने काटा 53 हजार का चालान

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले बाइक चालकों का ट्रैफिक पुलिस ने भारी चालान काटा. पुलिस ने दो बाइकों को इंपाउंड भी किया. पुलिस ने बताया कि ये लोग सड़कों पर बेवजह घूम रहे हैं.

Traffic police cut 53 thousand rupees challan for violation lockdown in gohana
Traffic police cut 53 thousand rupees challan for violation lockdown in gohana

By

Published : Mar 29, 2020, 4:13 PM IST

सोनीपत:लॉकडाउन के दौरान सरकार और पुलिस लोगों से बार-बार घर के अंदर ही रहने की अपील कर रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. इसी बीच गोहाना में ट्रैफिक पुलिस ने बेवजह घर से बाहर निकलने वालों का भारी चालान काटा.

लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस ने काटा 53 हजार का चालान, देखें वीडियो

ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट और बाइक का 58000 का चालान काटा. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि दोनों बाइक चालकों के पास से किसी भी वाहन के कागज नहीं मिले. ये बाइक चालक बिना कारण के सड़कों पर घूम रहे थे. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस को ये कार्रवाई करनी पड़ी थी.

बता दें कि एक बुलेट मोटरसाइकिल का 33000 रुपये का चालान किया और बाइक को इंपाउंड भी किया गया. वहीं एक बाइक का 25000 रुपये का चालान किया गया और उसे भी इंपाउंड किया गया है.

ये भी जानें-लॉकडाउन: देश की सेवा कर रहे पुलिस कर्मियों की मदद के लिए आगे आया परिवार

गोहाना ट्रैफिक के सब इंस्पेक्टर जय भगवान ने बताया कि बुलेट मोटरसाइकिल का 35000 रुपये का चालान और मोटरसाइकिल का 25000 रुपये का चालान किया है. उन्होंने बताया कि जब चालकों से कागज दिखाने के लिए बोला तो उनके पास कुछ भी नहीं मिला, जिसके बाद दोनों बाइक्स को इंपाउंड कर लिया गया है.

आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान लोग अभी भी सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान अलग-अलग तरह की पुलिसिया कार्रवाई भी देखने को मिल रहा है. कहीं पुलिस लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन कर रही है, तो कहीं बेवजह सड़कों पर निकलने वालों को मुर्गा बना रही है. पुलिस और सरकार की कोशिश है कि लोगों घरों में रहे, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details