सोनीपत: हरियाणा में गोहाना को साफ-सफाई के लिए दूसरा स्थान दिया गया था जिसके बाद नगर परिषद कर्मचारियों का हौंसला बढ़ा और वो दिन-रात और ज्यादा महनत कर गोहाना को प्रदेश में पहले स्थान पर लाने के लिए कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सब्जी मंडी के व्यापारी उनकी उम्मीदों पर पानी फेर रहे हैं.
दरअसल सब्जी मंडी में साफ-सफाई का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है. मंडी में व्यापारी खुले आम गंदगी फैलाते नजर आ रहे हैं जिसकी वजह से हर जगह कूड़ा पड़ा हुआ है. मंडी में नगर परिषद के आदेशों की सरेआम धज्जियां उढ़ाई जा रही है. नगर परिषद द्वारा मंडी में एक तरफ पिट बनवा कर उसमें कचरा डालने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन मंडी के व्यापारी और बाकी लोग भी इन आदेशों को नजर अंदाज कर खुलेआम कचरा फैंकने में लगे हैं.
गोहाना की सब्जी मंडी में सरेआम स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रहे हैं व्यापारी गोहाना नगर परिषद अधिकारी राजेश वर्मा ने इस दौरान बताया कि सब्जी मंडी मार्केट कमेटी और रोडवेज विभाग को हमने एक पत्र लिखकर बताया था कि आप अपना कचरा इकट्ठा कर वहां पर पिट बनाकर उसमें डालें. लेकिन दोनों विभाग से शिकायतें मिल रही हैं की यहां स्वच्छता का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा और गंदगी फैलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले के संज्ञान में आने के बाद मंडी और जहां भी कोई गंदगी फैलाता नजर आएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़िए:पानीपत: मिर्गी का खतरा बढ़ाता है मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल, जिले में 15% लोग मिर्गी के मरीज
नगर परिषद अधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि फोन पर मार्केट कमेटी सचिव असिस्टेंट से उनकी बात हुई है. उन्होंने कहा है कि मार्केट कमेटी सब्जी मंडी में जिस भी व्यापारी और अधिकारी की लापरवाही मिलेगी उसके चालान काटे जाएंगे.