सोनीपत: जिले में खरखौदा ब्लॉक के गांव झरोठी से करीब 50 किसानों का जत्था ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर सिंघु बॉर्डर पर बैठे आंदोलकारी किसानों के पास जा रहा था. तभी कंवाली मोड़ पर सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में किसानों का ट्रैक्टर पलट गया.
इस हादसे में एक बुजुर्ग किसान और ट्रैक्टर चलाने वाले व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं. वहीं अन्य ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर को कड़ी मशक्कत के बाद खेत से सड़क पर निकाला गया.