खरखौदा:कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में मरने वालों का आंकड़ा सात हो गया है. घायल किनौनी निवासी 40 वर्षीय कुसुम की भी इस सड़क हादसे में मौत चुकी है, जिसे परिजन बगैर पोस्टमार्टम करवाए पीजीआइ, रोहतक में भर्ती करवाए अपने साथ ले गए थे.
सोमवार की दोपहर कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर पिकअप गाड़ी के ट्राले से टकरा जाने से उसमें सवार 17 लोग घायल हो गए थे. सभी लोग काली खोली, राजस्थान से बाबा मोहनराम धाम पर मत्था टेककर वापिस लौट रहे थे. घायलों को खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया तो चिकित्सकों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया था और आठ लोगों को गंभीर हालत के चलते पीजीआई, रोहतक रैफर किया था.