हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिगान टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी, बदमाशों ने टोल कर्मचारियों को पीटा, तोड़फोड़ की, हवा में लहराया तमंचा - मुरथल टोल प्लाजा

सोनीपत में नेशनल हाईवे 44 पर भिगान टोल प्लाजा से गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें अपराधी सरेआम तमंचा लहराते हुए दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. बदमाशों ने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की है.

Miscreants openly waving pistol in bhigaan toll
सोनीपत में बदमाशों को खाखी का नहीं जरा भी खौफ

By

Published : Jan 28, 2023, 6:38 PM IST

भिगान टोल पर गुंडागर्दी का दंग कर देने वाला वीडियो

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत नेशनल हाईवे 44 पर भिगान टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें बदमाश हवा में खुलेआम तमंचा लहराते हुए नजर आए. ये पूरी वारदात टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ देख जा सकता है कि कैसे बदमाश टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ कर रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह बदमाश एक बगैर नंबर प्लेट की कार में भिगान टोल प्लाजा पर पहुंचते हैं.

जैसे ही टोल कर्मचारी उनसे टोल मांगता है तो वो टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट करना शुरू कर देते हैं. इतना ही नहीं मारपीट करने के बाद वो गाड़ी से हथियार निकाल कर हवा में हथियार लहराते भी दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान बदमाश वहां पर रोब दिखाते हुए खूब दहशत फैलाते हुए भी नजर आ रहे हैं. मुरथल टोल के मैनेजर ने बताया कि उनसे छीनाझपटी भी की गई. बदमाशों ने टोल कर्मियों के साथ लूटपाट की इस दौरान बदमाश हाथों में हथियार लहराते हुए वहां से दूसरी तरफ चले गये.

टोल कर्मचारियों के साथ की मारपीट

दूसरी तरफ भी सोनीपत में टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के बाद हवा में हथियार लहराते हुए यहां पर भी नजर आए. यहां पर 10 से 15 मिनट गुंडागर्दी का यह तमाशा खुलेआम चलता रहा, इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. टोल मैनेजर ने बताया कि टोल कर्मचारियों ने सिर्फ टोल ही मांगा था. लेकिन बगैर नंबरों की गाड़ी में सवार चार बदमाशों ने पहले तो टोल कर्मचारियों से मारपीट की और उसके बाद हवा में हथियार लहराते हुए यहां से चले गए. जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है.

ये भी पढ़ें:दोस्त ने मोबाइल फोन देने से मना किया तो युवक ने पेट्रोल छिड़क खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

मामले में जांच कर रहे सोनीपत मुरथल थाना में तैनात एएसआई सुल्तान ने बताया कि मुरथल टोल प्लाजा पर तैनात मैनेजर ने शिकायत दी है. टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों ने टोल मांगा तो बगैर नंबर की गाड़ी में सवार चार बदमाशों ने पहले मारपीट की है और उसके बाद हवा में हथियार लहराए हैं. वहीं टोल कर्मचारियों से पैसों की लूट भी की गई है.

पूरे मामले में शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं इस मामले में शुरुआती जांच में अंकित का नाम सामने आया है. फिलहाल देखना होगा पुलिस आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करती है, हालांकि पुलिस दावा तो कर रही है कि जल्द ही आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन सेवा, सुरक्षा सहयोग का जो नारा पुलिस लगा रही है. उसकी तरफ ध्यान भी दें तो ऐसी वारदातों पर लगाम लगाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम पुलिस की रोहतक में छापेमारी, ड्रग्स सप्लायर के घर से जब्त की चरस, आरोपी फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details