सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत नेशनल हाईवे 44 पर भिगान टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें बदमाश हवा में खुलेआम तमंचा लहराते हुए नजर आए. ये पूरी वारदात टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ देख जा सकता है कि कैसे बदमाश टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ कर रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह बदमाश एक बगैर नंबर प्लेट की कार में भिगान टोल प्लाजा पर पहुंचते हैं.
जैसे ही टोल कर्मचारी उनसे टोल मांगता है तो वो टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट करना शुरू कर देते हैं. इतना ही नहीं मारपीट करने के बाद वो गाड़ी से हथियार निकाल कर हवा में हथियार लहराते भी दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान बदमाश वहां पर रोब दिखाते हुए खूब दहशत फैलाते हुए भी नजर आ रहे हैं. मुरथल टोल के मैनेजर ने बताया कि उनसे छीनाझपटी भी की गई. बदमाशों ने टोल कर्मियों के साथ लूटपाट की इस दौरान बदमाश हाथों में हथियार लहराते हुए वहां से दूसरी तरफ चले गये.
दूसरी तरफ भी सोनीपत में टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के बाद हवा में हथियार लहराते हुए यहां पर भी नजर आए. यहां पर 10 से 15 मिनट गुंडागर्दी का यह तमाशा खुलेआम चलता रहा, इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. टोल मैनेजर ने बताया कि टोल कर्मचारियों ने सिर्फ टोल ही मांगा था. लेकिन बगैर नंबरों की गाड़ी में सवार चार बदमाशों ने पहले तो टोल कर्मचारियों से मारपीट की और उसके बाद हवा में हथियार लहराते हुए यहां से चले गए. जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है.