हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिगान टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों की गुंडागर्दी, बीजेपी सांसद की कार रोकी, नायब सैनी के निजी सचिव से की बदसलूकी - भिगान टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी

सोनीपत में भिगान टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों और बाउंसरों की गुंडागर्दी सामने आई है. खबर है कि टोल कर्मियों और बाउंसरों ने कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सैनी की कार को टोल का बूम गिरकार रोक दिया और उनके निजी सचिव से बदसलूकी की.

hooliganism at bhigan toll plaza
hooliganism at bhigan toll plaza

By

Published : Mar 18, 2023, 4:44 PM IST

भिगान टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों की गुंडागर्दी

सोनीपत: नेशनल हाइवे 44 स्थित भिगान टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों और बाउंसरों की गुंडागर्दी सामने आई है. खबर है कि टोल कर्मियों और बाउंसरों ने कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सैनी की कार को टोल का बूम गिरकार रोक दिया. सांसद नायब सैनी दिल्ली से कुरुक्षेत्र संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के बाद वापस लौट रहे थे. जब उनका काफिला भिगान टोल प्लाजा पर पहुंचा तो वीआईपी लाइन में होने के बावजूद भी टोल कर्मचारी और बाउंसरों ने उनकी कार को रोक लिया.

कार को रोकने के बाद टोल प्लाजा पर जब सांसद नायब सैनी के पीएसओ ने टोल कर्मिचारियों से बातचीत करने की कोशिश की तो टोल कर्मचारियों ने सांसद के पीएसओ के साथ बदतमीजी की. जिसके बाद टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा हुआ. जिसके बाद बीजेपी सांसद के निजी सचिव ने मामले की शिकायत मुरथल थाना पुलिस को दी. सांसद के निजी सचिव की शिकायत पर मुरथल थाना पुलिस ने टोल प्लाजा मैनेजर समेत तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

बीजेपी सांसद के निजी सचिव से बदसलूकी की ये पूरी वारता टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में टोल कर्मचारी और बाउंसर सांसद नायब सैनी की कार को रुकवाते दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद सांसद का निजी सचिव कार से उतरकर टोलकर्मियों से बात करता है. इसके बाद टोल कर्मचारी उससे बदसलूकी करते हैं. जिसके बाद हंगामा शुरू हो जाता है.

ये भी पढ़ें- जुनैद-नासिर हत्याकांड: कुख्यात 8 अपराधियों पर इनाम राशि बढ़ाकर 10-10 हजार रुपये की

इस पूरे घनाक्रम के बाद बीजेपी सांसद नायब सैनी के निजी सचिव रविकांत ने मुरथल थाना पुलिस को शिकायत दी. जिसमें रविकांत ने कहा कि सांसद शुक्रवार को संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली से वापस कुरुक्षेत्र लौट रहे थे. सांसद की गाड़ी जब भिगान टोल प्लाजा पर पहुंची तो टोल कर्मियों ने उनकी गाड़ी को वहां से निकलने से रोक दिया और टोल टैक्स की मांग की. वीआईपी लेन में होने के बावजूद टोलकर्मियों ने सांसद की कार के आगे टूल बूम गिरा दिया. इस पर सांसद के पीएसओ जब टोल कर्मियों को समझाने गए तो उसके साथ धक्का-मुक्की करते हुए बदतमीजी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details