सोनीपत: जिले से गुजरने वाले कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे (Kundli Manesar Palwal Expressway) स्तिथ सोनीपत जखोली टोल प्लाजा पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. मानेसर की तरफ से आने वाले एक तेज रफ्तार ट्रक ने पहले तो टोल पर खड़ी एक गाड़ी को टक्कर मारी और बाद में टोल पर खड़े कर्मचारी पर जाकर पलट गई. हादसे में टोल कर्मचारी (Toll Worker Death in Sonipat) की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे की सूचना मिलते ही सोनीपत कुंडली थाना पुलिस (Sonipat Kundli Police Station) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया. मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव लहराडा का रहने वाला विकास पिछले हफ्ते ही सोनीपत के कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर स्थित जखोली टोल पर नौकरी पर लगा था. उसे क्या पता था कि उसकी ये नौकरी ही उसकी जान ले बैठेगी. विकास जब दोपहर के समय टोल प्लाजा पर मौजूद था तब मंगेशकर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पहले तो टोल पर खड़ी एक गाड़ी को टक्कर मारी, जिससे वो गाड़ी विकास पर जाकर पलट गई. जिसमें विकास की दर्दनाक मौत हो गई.