सोनीपत: गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश में कला, साहित्य, खेल व अन्य सामाजिक कार्यों में उतकृष्ट कार्य करने वालों को भारत सरकार पद्म अवार्ड से नवाजती है. ऐसे में इस बार गणतंत्र दिवस पर हरियाणा के 5 नागरिकों को पद्मश्री नवाजा गया है. गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, सुमित अंतिल, ओम प्रकाश पोसवाल गांधी, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रघुवेंद्र तंवर और डॉ. मोती लाल मदन को पद्मश्री से नवाजा गया है. टोक्यो पैरा ओलंपिक में देश को जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल दिलाने वाले सोनीपत के सुमित अंतिल को भारत सरकार ने पद्मश्री अवार्ड सम्मानित किया है. इसकी घोषणा के बाद सुमित और सुमित के परिवार में खुशी की लहर है. पद्मश्री अवार्ड की घोषणा होने के बाद सुमित अंतिल ने बुधवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सुमित अंतिल ने (Sumit Antil Padma shri) भारत सरकार का धन्यवाद किया. साथ ही सुमित ने कहा कि सरकार ने मेरे संघर्ष को पहचाना और मुझे इस अवार्ड से नवाजने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि आने वाले टूर्नामेंटों में भी भारत को मेडल दिलाने के लिए अब वह दिन रात पसीना बहा रहे हैं. सुमित ने बताया कि अभी उनका फोकस एशियन गेम्स पर है और उन्हें उम्मीद है कि वहां पर भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. सुमित ने बताया कि मेरे साथ हादसा होने से पहले मेरी किसी भी खेल में इतनी रूचि नहीं थी. लेकिन जब मेरे साथ यह हुआ तब देश में पैरा ओलंपिक का ज्यादा खुमार नहीं था. लेकिन अब मैं सभी युवाओं से कहता हूं कि जिनके साथ हादसा हुआ है वह किसी ना किसी फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं.