हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में दुकानदार की हत्या, जिले में 2 दिन के भीतर हत्या की तीसरी वारदात - शख्स के सिर पर चोट

सोनीपत में पुलिस का जरा भी खौफ बदमाशों में नहीं बचा है. दो दिन के भीतर हत्या की तीन वारदात होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस को भनक तक नहीं लगती और अपराधी हत्या जैसी क्रूर वारदातों को अंजाम देकर फरार भी हो जाते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 9, 2023, 4:37 PM IST

सोनीपत:हरियाणा के जिला सोनीपत में लगातार आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही हैं. पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. सोनीपत में बीते 2 दिनों में हत्या की तीसरी वारदात सामने आई है. हत्या का ताजा मामला सोनीपत में गांव तिहाड़ खुर्द से सामने आया है. सूचना के बाद सदर थाना पुलिस और एसीपी ने मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

दुकानदार के गायब होने पर परिजनों ने की थी तलाश:वारदात सोनीपत में गांव तिहाड़ खुर्द की हैं. जहां पर एक शख्स के सिर पर चोट मारकर बेरहमी से हत्या की गई है. शव के पास ही शराब की और पानी की खाली बोतलें भी पड़ी हुई है. जानकारी के मुताबिक मृतक शख्स राजेश गांव तिहाड़ खुर्द का रहने वाला था और गांव में ही मैन सड़क पर टायर पंक्चर की दुकान चलाता था. कल शाम को वह जब घर नहीं गया तो उसके घर वालों ने आसपास दुकानदारों से पूछताछ की और छानबीन शुरू कर दी.

अगली सुबह दुकान के पीछे ही मिला शव:घरवालों को राजेश का कोई भी पता नहीं लगा. सुबह राजेश का शव उसकी दुकान के पीछे पड़ा हुआ मिला. राजेश के भाई का कहना है कि राजेश गांव में ही टायर पंक्चर की दुकान पर काम करता था और कल शाम को घर पर नहीं गया था, सुबह उसी की दुकान के पीछे ही उसका शव बरामद हुआ है. जिसके सिर में चोट मारी गई है और उसकी हत्या की गई है. परिजन किसी पर आपसी दुश्मनी और शक से भी इंकार कर रहे हैं. वहीं, सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:हिसार में बिठमड़ा गांव के खेत में मिला किसान का शव, लाश के पास मिली अवैध रिवॉल्वर

पुलिस की जांच जारी है: मामले में एसीपी जीत सिंह का कहना है कि सूचना मिली थी कि गांव तिहाड़ मलिक में राजेश नाम के युवक के सिर पर प्रहार किया गया है. जिसके चलते उसकी हत्या की गई है. राजेश केशव के पास से ही शराब और पानी की खाली बोतलें भी बरामद हुई है. प्राथमिक जांच से अंदेशा है कि शराब पीने के बाद इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. मामले में गहनता से जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details