हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: रिटार्यड सैनिक से ठगों ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 1.5 लाख रुपये - गोहाना फौजी बैंक फर्जीवाड़ा

गोहाना में एक सैनिक से एक गिरोह ने डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली. ठगों ने खाते से राशि एक बार नहीं बल्कि थोड़ी-थोड़ी करके कई बार निकाली थी.

thugs cheated retired soldier and withdraws rs 1.5 lakh from account in gohana
गोहाना: रिटार्यड सैनिक से ठगों ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 1.5 लाख रुपये

By

Published : Nov 6, 2020, 8:03 PM IST

गोहाना: साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आहुलाना गांव के रिटायर्ड सैनिक से एक गिरोह ने धोखाधड़ी करके खाते से करीब डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए. सेवानिवृत्त सैनिक 4 दिन पहले बैंक में गया तो उसे ठगी का पता चला. पुलिस ने सैनिक राम कुमार की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.

गोहाना सिटी थाना प्रभारी महिपाल ने बताया कि रिटायर सैनिक ने शिकायत दी कि उनका एसबीआई बैंक ब्रांच गोहाना में खाता है. इसी में उसकी पेंशन आती है. पिछले कुछ दिनों से लेन-देन नहीं किया था. करीब 4 दिन पहले वह जाकर खाते की जांच कराई तो पता चला कि उसके खाते से करीब 1,50,000 निकाले हुए हैं. राशि एक बार नहीं बल्कि थोड़ी-थोड़ी करके कई बार निकाली गई है. जबकि उसने खाते से एक रुपये भी नहीं निकाला. इस बारे में संबंधित बैंक अधिकारी से बातचीत की गई है और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गोहाना में रिटार्यड सैनिक से ठगों ने की धोखाधड़ी, देखिए वीडियो

गोहाना में ऑनलाइन ठगी का पहला मामला सामने नहीं आया है. इससे पहले भी कई मामले सामने आए हैं, लेकिन गोहाना पुलिस ने एक भी मामला सोल नहीं किया और शिकार हुए लोग कानून के दरवाजे से वापस मायूस होकर लौट जाते हैं.

ये पढ़ें-सरकार और प्रशासन के नाक के नीचे बिकती रही जहरीली शराब, 28 की हो चुकी है मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details