सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला सोनीपत के गांव अटायल से सामने आया है, जहां पुरानी रंजिश के चलते एक हमलावर ने रविवार देर रात बाइक सवार चार युवकों पर गोली चला दी. गोली बाइक पर पीछे बैठे एक युवक को लगी. वहीं, इस दौरान उसके तीन साथी बाइक गिरने से चोटिल हो गए. इन युवकों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर रूप से घायल दोनों युवक सगे भाई हैं. वहीं, गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव खेड़ी गुज्जर निवासी विपुल अपने गांव के ही दोस्त गौरव, राहुल, आशीष के साथ बाइक पर रविवार देर रात गांव अटायल गया था. उनको गांव अटायल के युवक ने बुलाया था. वहां पर किसी बात पर कहासुनी हो गई. अटायल का युवक का उनसे पुरानी रंजिश कोलेकर विवाद चल रहा था, जब चारों युवक बाइक पर सवार होकर जाने लगे तो अटायल के युवक ने उन पर गोली चला दी.
गोली बाइक पर पीछे बैठे विपुल को लग गई, जिससे वह घायल हो गए. वहीं, उनके तीन साथी बाइक से सड़क पर गिरकर चोटिल हो गए. घायलों में गौरव और राहुल दोनों सगे भाई हैं. घायलों को सोनीपत के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. वहीं, डॉक्टर वे विपुल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली रेफर कर दिया है.