हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव: कोरोना के चलते तैनात की जाएगी 3 गुना ज्यादा पुलिस फोर्स - बरोदा उपचुनाव ताजा खबर

पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने कहा कि बरोदा उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के पूर्ण बंदोबस्त किए गए हैं. इस बार पैरामिलिट्री फोर्स की मांग भी की गई है.

three times more police force will be deployed in baroda by election
बरोदा उपचुनाव: कोरोना के चलते तैनात की जाएगी 3 गुना ज्यादा पुलिस फोर्स

By

Published : Oct 6, 2020, 5:10 PM IST

सोनीपत: बरोदा उपचुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. जिसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतताम किए गए हैं. कोरोना की वजह से इस बार उपचुनाव में ढाई से तीन गुना ज्यादा पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी. बरोदा उपचुनाव को लेकर सोनीपत पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उपचुनाव के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह से तैयार है.

जश्नदीप सिंह रंधावा ने कहा कि बरोदा उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के पूर्ण बंदोबस्त किए गए हैं. इस बार पैरामिलिट्री फोर्स की मांग भी की गई है. उन्होंने लाइसेंसी हथियार रखने वालों को निर्देश दिए कि वो 10 अक्तूबर तक संबंधित पुलिस थानों या फिर गन हाउस में अपने हथियार जमा करवा दें. उन्होंने बताया कि अभी तक 22 प्रतिशत हथियार जमा किए जा चुके हैं.

बरोदा उपचुनाव: कोरोना के चलते तैनात की जाएगी 3 गुना ज्यादा पुलिस फोर्स

शुरुआती एक्शन की जानकारी देते हुए जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि बीते दस सालों के दौरान हुए सभी चुनावों के दौरान अहिंसा में संलिप्त लोगों और हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ प्रिवेंशन एक्शन लिया जाएगा. मोस्ट वांटेड, पैरोल जंपर, बेल जंपर और हाईकोर्ट से लंबित गिरफ्तारी के आरोपियों को अगले 15 दिनों में गिरफ्तार करने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़िए:जानिए बरोदा विधानसभा का राजनीतिक इतिहास, जहां बीजेपी कभी नहीं जीत पाई

पहले से जारी अभियान के दौरान 9 अवैध हथियार पकड़े गए हैं. अवैध शराब और नशे पर प्रतिबंध लगाने का पूर्ण प्रयास जारी है. पुलिस ने 260 ग्राम चरस और 104 ग्राम गांजा भी जब्त किया है. उन्होंने कहा कि उप चुनाव के दौरान पांच मिनट के अंदर पुलिस सहायता उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details