सोनीपत: कुंडली औद्योगिक क्षेत्र सोनीपत में स्थित एसबीआई बैंक में देर रात चोरों ने सेंध (bank robbery in kundli industrial area) लगाने की कोशिश की. ये पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में बैंक के अंदर तीन चोर दिखाई दे रहे हैं. एक चोर बैंक में लगे सीसीटीवी को तोड़ने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है. बाकी दो बैंक का कैश चोरी करने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन तीनों ही चोर कैश चोरी करने में कामयाब नहीं हो पाते.
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात सोनीपत कुंडली औद्योगिक क्षेत्र के एसबीआई बैंक में चोरों ने पहले बैंक का शटर उखाड़ा और उसके बाद बैंक के अंदर घुस गए. बैंक के अंदर घुसकर चोरों ने पहले सीसीटीवी के तारों को काट दिए ताकि वो पड़े ना जा सके. गनीमत रही की चोर कैश चुराने में कामयाब नहीं हो पाए. चोरी बिना चोरी किए फरार हो गए. सुबह जब बैंक कर्मचारी पहुंचे तो उन्होंने बैंक का शटर उखड़ा हुआ दिखाई दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी.