सोनीपत: पुलिस ने जिले के अलग-अलग गांवों में कृषि यंत्रों की लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश (agricultural equipment theft gang) कर दिया है. ये शातिर चोर खेतों में खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को चुरा कर ले जाते थे. गोहाना के कई गांवों में कृषि यंत्र चोरी हो चुके थे. जिनकी कीमत लगभग दो लाख रुपए से ऊपर बताई जा रही है. चोरी की बढ़ती वारदातों को देख पुलिस लगातार चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी.
इसी दौरान मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि चोर गिरोह ट्रैक्टर लेकर कृषि यंत्रों की चोरी करने आ रहे हैं. पुलिस ने मदीना गांव के पास रेड कर तीन चोरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सभी पकड़े गए चोरों से पूछताछ की तो उन्होंने कृषि यंत्र चोरी करने की बात कबूली. पुलिस जांच अधिकारी बसाऊ कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ चोर देर रात को नीले रंग का ट्रैक्टर लेकर चोरी करने का काम करते हैं.