सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में दर्दनाक सड़क हादसे आए दिन सामने आ रहे हैं. वहीं, शनिवार को सोनीपत के बहालगढ़ रोड पर आई-20 और स्कॉर्पियो कार की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत (three person died in road accident in sonipat ) हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं. दोनों घायल युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार सोनीपत के फिम्स अस्पताल के सामने दो कार और एक बाइक आपस में टकरा गई. इस हादसे में आई-20 कार के परखच्चे उड़ गए हैं. हादसे में बाइक सवार निशांत जो दिल्ली का रहने वाला था और पेशे से वेटर था वह अपना काम निपटाकर घर आ रहा था. इस हादसे में उसकी मौत हो गई. वहीं, आई-20 कार में सवार खुशहाल और वरुण की भी मौत हो गई. दोनों सोनीपत के रहने वाले थे.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरुण को 3 दिन पहले बेटा हुआ था जिसकी पार्टी मनाने दोनों बहालगढ़ की तरफ जा रहे थे. वहीं, इस हादसे में तीन अन्य युवक भी घायल हुए हैं और इस हादसे के चश्मदीद अमित नाम के युवक ने बताया कि, 'वह अपने दोस्त सुभाष के साथ एक बाइक पर था निशांत और मोहित दूसरी बाइक पर थे हम चारों वेटर का काम करते थे, पहले तो पीछे से आ रही एक गाड़ी ने मुझे टक्कर मारी तो मैं और मेरा साथ ही गिर गए जिसके चलते मेरा साथी नहीं उठ पा रहा था तो मैंने पीछे मुड़ कर देखा तो एक गाड़ी पलटी हुई थी और एक खंभे से जा टकराई. इस हादसे में निशांत की मौत हो गई, जबकि मोहित गंभीर रूप से घायल है.'
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंच गई. वहीं, पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद सेक्टर-27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया. वहीं, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अमरजीत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फिम्स अस्पताल के पास एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 2 कार और एक बाइक आपस में टकराई. इस हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई. मृतक निशांत दिल्ली का रहने वाला था जबकि वरुण और खुशहाल सोनीपत के रहने वाले थे. अभी इस पूरे मामले में तफ्तीश की जा रही है.
ये भी पढ़ें:Dabwali Crime news: सिरसा के डबवाली में कार में सवार युवक-युवती के शव बरामद, रिश्ते में थे चचेरे भाई बहन