सोनीपत: गोहाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर भैंसवाल गांव में हुए एक व्यक्ति की हत्या की गुत्थी को (Murder In Gohana) सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दरअसल मृतक जितेंद्र ने नीरज और अजय नाम के दो भाइयों को गाली दी थी. इस वजह से इन्होंने मिलकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद गांव के तालाब के पास शव को फेंक दिया था. बता दें कि मृतक का शव अर्धनग्न हालत में लाठ के रास्ते पर तालाब के पास(Dead Body Found In Sonipat) मिला था.
गोहाना एसपी निकिता खट्टर ने बताया कि गोंडा सदर थाना पुलिस क्षेत्र के गांव भैंसवाल में जितेंद्र नाम के व्यक्ति का शव मिला था. इसकी ईंट और डंडे से पीट कर हत्या की गई थी. मामले में जांच करते हुए गांव के ही एक महिला समेत दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. इनका नाम नीरज, अजय और शालू है. शालू मुख्य आरोपी नीरज की पत्नी है. हत्या के आरोप में इस मामले में उसे भी गिरफ्तार किया है. मृतक की शिनाख्त 40 साल के जितेंद्र उर्फ काला के रूप में हुई थी.
एसपी ने बताया कि हत्या के पीछे की मुख्य वजह यह है कि नीरज और मृतक जितेंद्र बीते शुक्रवार देर शाम बैठ कर दारु पी रहे थे. इसी दौरान मृतक जितेंद्र नीरज के साथ गाली गलौज करने लगा. नीरज घर जाने लगा तो उसके पीछे जितेंद्र गया और उसके घर के अंदर गाली देने लगा. इसी दौरान नीरज का भाई अजय आ जाता है और दोनों ने मिलकर जितेंद्र को डंडे और ईट से पीट-पीटकर मार डाला. इसके बाद शव को तालाब के पास फेंक दिया.