सोनीपत: सोनीपत के राई में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. दावत राइस मिल के पास एक ऑल्टो कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही दंपत्ति और उनकी 7 महीने की मासूम की मौत हो गई.
सोनीपत: तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दी परिवार की खुशियां, मां-बाप और बेटी की मौत - सोनीपत
सोनीपत के राई में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑल्टो कार को टक्कर मार दी. हादसे में एक दंपत्ति सहित उनकी 7 महीने की मासूम की मौत हो गई. वहीं एक महिला की हालत गंभीर है.
सड़क हादसे में तीन की मौत
सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया. वहीं हादसे में दो लोग और घायल हुए हैं, जिनमें से एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. फिलहाल ट्रक चालक मौके से फरार है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Last Updated : Jul 21, 2019, 1:22 PM IST