गोहाना:बृहस्पतिवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया. खानपुर कलां से कनाना संपर्क रोड पर ट्रैक्टर व वैगन आर कार में भिड़ंत हो गई. ट्रैक्टर की टक्कर से कार में आग लग गई. कार में सवार तीन व्यक्ति जिंदा जल गए. सदर थाने से पुलिस व गोहाना अग्निशमन केंद्र की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. कार चालक की शिनाख्त गन्नौर क्षेत्र में गांव बजाना खुर्द निवासी सुरेंद्र के रूप में हुई, जबकि दो व्यक्तियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. सुरेंद्र कार को किराये पर चलाता था और कहीं से दो व्यक्तियों को लेकर गया था.
बृहस्पतिवार शाम करीब पौने सात बजे गांव खानपुर कलां से कनाना संपर्क रोड पर ट्रैक्टर व वैगनआर कार एचआर 68बी-5856 में जबरदस्त भिड़ंत हुई. दोनों वाहनों की भिड़ंत में कार में आग लग गई और ट्रैक्टर के भी परखच्चे उड़ गए. खेतों में काम कर रहे किसान आग देख कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. भीषण आग के चलते किसान यह भी अनुमान नहीं लगा पाए कि कार में कितने व्यक्ति सवार थे. घटनास्थल पर जिस स्थिति में वाहन खड़े मिले उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रैक्टर गांव खानपुर कलां से कनाना की तरफ जा रहा था और कार कनाना से खानपुर कलां की तरफ आ रही थी.