गोहाना:रविवार शाम को खेतों में पाइप लाइन बिछाने वाले मजदूरों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई. इनमें से दो मजदूर गोहाना के लाठ गांव के रहने वाले थे, वहीं एक पानीपत के शहरमालपुर गांव का रहने वाला था.
गोहाना: पानी की लाइन दबा रहे तीन मजदूरों की मिट्टी में दबकर मौत - पानीपत का मजदूर गोहाना मौत
09:40 May 11
ये हादसा बीती रात गोहाना के लाठ गांव में हुआ. जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया.
जानकारी के मुताबिक ये मजदूर रविवार को शाम के पहर खेत में ट्यूबवेल के लिए पाइपलाइन बिछा रहे थे. तभी तीनों पर मीट्टी धंस गई, जिससे तीनों उस मिट्टी में दब गए और दम घुटने से मौत हो गई. मरने वाले इन तीनों मजदूरों की पहचान प्रदीप, मुकेश और अजीत के रूप में हुई है.
फिलहास इस मामले के बारे में पुलिस को सूचना दे दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने पर्चा बना कर तीनों के शवों को पोस्ट मार्टम के लिए गोहाना सिविल अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें-हरियाणा टेक्निकल विभाग ने बनाया UV डिसइनफेक्ट बॉक्स, गृह मंत्री ने किया उद्घाटन