सोनीपत: शहर के महलाना रोड के पास जलघर की तरफ घूमने गए तीन बच्चे संदिग्ध हालात में तालाब में डूब गए. उनकी आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने छोटे बच्चे को बचा लिया, लेकिन दो अन्य बच्चों की मौत हो गई. उनके परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई.
विजय नगर में रहने वाले मुकेश के घर में नैना ततारपुर निवासी रानी का परिवार भी किराये पर रहता है. सोमवार सुबह मुकेश का बेटा नितिन शर्मा (16) व रानी के बेटे नितिन (12) और ऋतिक (10) घुमने के लिए महलाना रोड पर गए थे.
बताया जा रहा है कि वो घूमकर वापस नहीं लौटे तो परिवार के लोग उनकी तलाश को निकल गए. बच्चों की तलाश करने के दौरान उनको सूचना मिली कि उपायुक्त कार्यालय के पास जलघर में तीन बच्चे डूब गए हैं.
ये भी पढ़ें-मजाक पड़ा भारी! मजे के लिए युवक ने फैक्ट्री गेट पर लगाई सील, पूरे शहर के उद्योगपतियों में मचा बवाल