हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: जलघर में गिरे तीन बच्चे, 2 की डूबने से मौत, 10 साल का ऋतिक बाल-बाल बचा - sonipat news

सोनीपत में महलाना रोड के पास जलघर में तीन बच्चे गिर गए और 2 की डूब जाने से मौत हो गई. मृतकों के परिजनों ने बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया है.

children drown in water tank sonipat
children drown in water tank sonipat

By

Published : May 20, 2021, 12:40 PM IST

सोनीपत: शहर के महलाना रोड के पास जलघर की तरफ घूमने गए तीन बच्चे संदिग्ध हालात में तालाब में डूब गए. उनकी आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने छोटे बच्चे को बचा लिया, लेकिन दो अन्य बच्चों की मौत हो गई. उनके परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई.

विजय नगर में रहने वाले मुकेश के घर में नैना ततारपुर निवासी रानी का परिवार भी किराये पर रहता है. सोमवार सुबह मुकेश का बेटा नितिन शर्मा (16) व रानी के बेटे नितिन (12) और ऋतिक (10) घुमने के लिए महलाना रोड पर गए थे.

बताया जा रहा है कि वो घूमकर वापस नहीं लौटे तो परिवार के लोग उनकी तलाश को निकल गए. बच्चों की तलाश करने के दौरान उनको सूचना मिली कि उपायुक्त कार्यालय के पास जलघर में तीन बच्चे डूब गए हैं.

ये भी पढ़ें-मजाक पड़ा भारी! मजे के लिए युवक ने फैक्ट्री गेट पर लगाई सील, पूरे शहर के उद्योगपतियों में मचा बवाल

सूचना पाकर परिवार के लोग तालाब पर पहुंचे. वहां पर आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह तीन बच्चे जलघर में डूब गए थे. उनमें से एक को जिंदा बचा लिया गया. जलघर की तरफ से चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे थे.

लोगों ने पानी में रस्सा और डंडा फेंका तो ऋतिक ने डंडा पकड़ लिया था. लोगों ने उसको बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया. जबकि अन्य दोनों बच्चे बेहोश होकर गहरे पानी में चले जाने के कारण नहीं बचाए जा सके.

ये भी पढ़ें-यमुनागगर के खिजरी गांव में बनाया जाएगा डैम, जल संरक्षण पर होगा ज़ोर: कंवरपाल गुर्जर

इसके बाद उनको जलघर से बाहर निकाला गया. दोनों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार करा दिया. जलघर में डूबा नितिन शर्मा घर का अकेला चिराग था. घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details