सोनीपत: जिले के गोहाना गांव में एक परिवार कर्ज न चुका पाने पर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव का एक व्यक्ति बार-बार पैसों के लिए तंग (fraud in sonipat) कर रहा है. उसने चक्रवर्ती ब्याज लगाकर बहुत ज्यादा पैसे बना दिए हैं. जबकि 50 हजार रुपये के कर्ज के बदले 10 लाख रुपये दे चुके हैं. वहीं पैसे समय से न चुकाने पर जान से मारने की धमकियां दे रहा है. पीड़ित परिवार ने पूरे मामले की शिकायत सोनीपत एसपी को दी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि घर की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण 10 साल पहले घर के मुखिया आजाद ने किशन पहलवान से 50 हजार रुपये का कर्ज लिया था. वहीं कर्जे के साथ परिजनों ने किशन पहलवान को अब तक 10 लाख रुपये चुका दिए हैं, लेकिन किशन पहलवान बार-बार पैसों के लिए तंग कर रहा है. क्योंकि उसने चक्रवर्ती ब्याज लगाकर बहुत ज्यादा पैसे बढ़ा दिए हैं. परिजनों ने बताया कि ब्याज चुकाने के बाद भी किशन पहलवान उनसे पैसों की डिमांड कर रहा है.