सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में अपराधियों में पुलिस का खौफ बिल्कुल नजर नहीं आ रहा है. जिले में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. सोनीपत के शहजादपुर गांव के सरपंच दीपक शर्मा ने गांव की पंचायती जमीन में बनी दुकानों से शराब का ठेका हटवाने के लिए आबकारी विभाग को शिकायत सौंपना महंगा पड़ गया है. इसी गांव का रहने वाला प्रीतम जो हत्या के मामले में सोनीपत जेल में सजा काट रहा है, उसने सरपंच दीपक शर्मा को जान से मारने की धमकी दी है. दीपक ने इस मामले की शिकायत सोनीपत पुलिस को दी है.
ये भी पढ़ें:सोनीपत में बंदरों से क्रूरता का मामला, मृत बंदरों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तय करेगी जांच
गांव में शराब ठेका बंद कराना सरपंच पर पड़ रहा भारी: हरियाणा आबकारी नीति के तहत अगर ग्राम पंचायत का सदस्य अपने गांव में शराब ठेका नहीं चाहता है उसको लेकर आबकारी विभाग को पत्र लिखा जा सकता है ताकि आबकारी विभाग उस गांव में शराब ठेकेदारों को शराब ठेका ना खोलने का आदेश दे. सोनीपत में आबकारी विभाग ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ रेवेन्यू सरकार को दिया है, लेकिन जैसे ही नई बोली के तहत शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में शराब ठेके खोले जा रहे हैं. वैसे-वैसे शराब ठेकों को लेकर विवाद भी सामने आने लगे हैं.
ये भी पढ़ें:Theft In Sonipat: डिलीवरी बॉय की बाइक से दिनदहाड़े कुरियर बैग चोरी
जेल में बंद कैदी ने सरपंच को दी जान से मरवाने की धमकी: सोनीपत के गांव शहजादपुर के सरपंच दीपक शर्मा ने अपने गांव की पंचायती जमीन में बनी दुकानों में शराब ठेका न खोलने की एक शिकायत आबकारी विभाग को दी. इसके बाद दीपक शर्मा को जेल से जान से मारने की धमकी मिल रही है. दीपक शर्मा ने इसका आरोप गांव के ही रहने वाले प्रीतम और उसके चाचा विजेंद्र पर लगाया है. प्रीतम सोनीपत जेल में एक हत्या के मामले में सजा काट रहा है. दीपक ने अपनी और प्रीतम की बातचीत की एक फोन रिकॉर्डिंग भी मीडिया को सौंपी है, जिसमें प्रीतम दीपक को जान से मारने की धमकी दे रहा है. वहीं, पुलिस फोन रिकॉर्डिंग की भी जांच कर रही है.
जेल में बंद कैदी के खिलाफ माला दर्ज: इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि गांव से शहजादपुर के सरपंच दीपक शर्मा ने हमें शिकायत दी थी कि उसे जेल में बंद प्रीतम नाम के एक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता सरपंच दीपक शर्मा गांव की पंचायती जमीन में बनी दुकानों से शराब ठेका हटाना चाहता था, इसलिए उसे धमकी दी गई है. थाना प्रभारी ने कहा कि, इस पूरे मामले में हमने प्रीतम और उसके चाचा विजेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने दीपक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.