सोनीपत: गन्नौर पुलिस ने कार चोरी की घटना में संलिप्त एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ओमपाल शास्त्री कॉलोनी, सोनीपत का रहने वाला है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
जांच अधिकारी राजपाल ने बताया कि 21 अप्रैल 2018 को सुखबीर ने गन्नौर थाने में शिकायत दी थी कि किसी ने उसकी कार चोरी कर ली है. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस टीम ने खोजबीन करते हुए चोरी की घटना में संलिप्त दो आरोपियों विरेंद्र और मोहित को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. जिन्हें कोर्ट में पेश करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.