सोनीपत: खरखौदा में पानी में डूबोकर एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला खरखौदा कलां मार्ग पर जलघर के पानी के होद में एक व्यक्ति को डूबोकर मारने का है, जिसमें पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
इस दौरान पुलिस ने हत्या की वारदात में संलिप्त आरोपी से वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अनिल है, जो कलां का रहने वाला है. बता दें कि 12 जुलाई को देवेन्द्री नाम की युवती ने थाने में शिकायत दी थी कि मेरे गांव के ही अनिल, मोनू और रिन्कू नाम के लड़कों ने मेरे लड़के की पानी में डूबोकर हत्या कर दी है.