सोनीपत:खरखौदा में चार चोरों की जोर आजमाइश का मामला देखने को मिला है. मामला शहर के सांपला मार्ग पर पूरानी सीएचसी वाली गली के कोने पर स्थित एक मोबाइल शॉप का है. जहां पर दुकान के शटर को रात के अंधेरे में चोरों ने उखाड़ने की नाकाम कोशिश की, लेकिन सफल नहीं होने पर चोर मौके से रफुचक्कर हो गए. पूरी घटना दुकानदार की ओर से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई. दुकानदार ने मामले की शिकायत पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग की है.
चोरों ने दुकान में चोरी करने की कोशिश
बरोणा निवासी मनोज ने पूरानी सीएचसी की गली के कोने पर मोबाइल शॉप खोली हुई है, जिसमें चोरों ने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए. इस पर दुकानदार मनोज का कहना है कि वो सुबह जब दुकान पर आया तो उसे उसका शटर कुछ मुड़ा हुआ मिला. उसने जब अपने सीसीटीवी की जांच की तो पाया कि चार लोगों ने रात के अंधेरे में उसकी दुकान के शटर को उखाड़ने की कोशिश की है, अगर वे सफल होते तो एक बार फिर से उसकी दुकान चोरों का निशाना बन जाती.