सोनीपत:गोहाना से लागातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. चोर एक के बाद एक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस है जो चोरों को लगाम कसने में नाकामयाब साबित हो रही है. गोहाना से एक और चोरी की घटना सामने आई है. जहां चोरों ने अलमारी में रखे सोने के आभूषणों पर हाथ साफ किया.
घटना गोहाना के सेक्टर 7 की है. जहां चोर अलमारी में रखे लाखों के जेवर उड़ा ले गए. पीड़ित परिवार को शक है की चाबी लगाने के लिए आया युवक सोने के आभूषण ले गया है. वहीं पीड़ित मकान मालिक ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है. वहीं पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है.