सोनीपत : हरियाणा (Haryana) के सोनीपत रेलवे स्टेशन से (Sonipat Railway Station) रेलवे ट्रैक चुराने का मामला सामने आया है. सभी आरोपी अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए इस घटना को अंजाम देने वाले थे. हालांकि ऐन वक्त पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन तीनों की शिनाख्त साजिद, विकास, अरमान के रूप में हुई है. तीनों आरोपी अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से ट्रैक्टर-ट्रॉली भी अपने कब्जे में ली है.
बता दें कि सोनीपत रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की पटरी रखी थी. तीन चोरों ने इसी रेलवे लाइन को अपना निशाना बनाया. साजिद, अरमान और विकास नाम के चोर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर इन लाइनों को चोरी करने के लिए पहुंच गए. बताया गया है कि अरमान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आया था, क्योंकि उसके पिता के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली थी. उसके साथ ही साजिद और विकास ने मिलकर रेलवे लाइन को ट्राली में रख लिया. उसी दौरान आरपीएफ पुलिस गश्त के दौरान वहां पहुंच गई और तीनों चोरों को मौके पर ही पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.