सोनीपत:हरियाणा में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पहले कार चोरी की और फिर पुलिस वाले को बेच दी. दरअसल, झज्जर में सिपाही को चोरी की कार बेचने का मामला सामने आया है. जब सिपाही कार लेकर मुरथल टोल प्लाजा से निकला, तो उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित कार के असली मालकिन कल्पना को टोल कटने का मैसेज मिला. मैसेज मिलने के बाद कल्पना ने मुरथल थाना पुलिस को बताया. मुरथल पुलिस ने सिपाही को रोककर कागजात मांगे तो कार के चोरी के होने का पता लगा. जिसके बाद पुलिस वाले ने इसकी शिकायत मुरथल थाना में देकर दो लोगों पर चोरी की कार बेचने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें:Sonipat News: शोरूम से महिला ने चुराए कपड़े, CCTV में कैद हुई करतूत, देखिए वीडियो
जानकारी के मुताबिक, झज्जर में गांव दुल्हेड़ा निवासी परीक्षित ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि वह हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल है. मौजूदा समय में उसकी ड्यूटी झज्जर में है. उसने बताया कि उनके गांव का ही राजबीर गाड़ियों के सेल-परचेज का काम करता है. राजबीर के पास फतेहाबाद के गांव अकावली निवासी मंगतराम का आना जाना था. उसकी मुलाकात भी मंगरात से हो गई. उन्होंने मंगतराम को एक कार दिलाने को कहा था. जिस पर मंगतराम ने अपने दोस्त रेवाड़ी के गांव गुडियानी निवासी प्रवीन से कार दिलाने की बात कही थी.
मंगतराम ने उन्हें प्रवीन से यूपी नंबर की एक कार 9.20 लाख रुपये में दिलाई थी. गाड़ी बेचते समय उन्होंने ये भी नहीं बताया कि गाड़ी की नंबर प्लेट व चेसिस बदले गए हैं. यहां तक की गाड़ी की आरसी भी उन्होंने 15-20 दिन के बाद देने को कहा था. लेकिन गाड़ी की आरसी नहीं दी. जब भी फोन पर आरसी देने के बारे में पूछा जाता था, तो आरोपी बहाना बना देते थे.