सोनीपत :हरियाणा के सोनीपत में द् सोनीपत केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड में चोरी की घटना सामने आई है. बता दें कि त्योहार के चलते तीन दिन तक बैंक बंद चल रहे थे. जिसके चलते हुल्लाहेड़ी गांव में स्थिति बैंक में चोरों ने चोरी करने की कोशिश की. हालांकि, इससे पहले भी इस बैंक में चार बार चोरी की घटना हो चुकी है. बताया जा रहा है कि चोर ने बैंक की दीवार तोड़कर बैंक के अंदर घुसने की कोशिश की. वहीं दीवार तोड़ने में नाकाम चोरों ने गैस कटर खिड़की से काटकर बैंक के अंदर घुस गए. फिलहाल, सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
द् सोनीपत केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड (The Sonipat Central Cooperative Bank Limited) के मैनेजर बलवान सिंह ने बताया कि बैंक में इससे पहले भी चार बार चोरी हो चुकी है. सीसीटीवी में भी चोर साफ नजर आ चुके हैं, लेकिन सोनीपत पुलिस चोरों तक पहुंचने में नाकाम साबित हुई है. उन्होंने बताया कि बैंक में तीन दिन की छुट्टी के बाद वह जब पहुंचे तो देखा कि बैंक में चोरी की गयी है. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.