सोनीपत:गोहाना में चोरों के हौंसले बुलंद हैं. लगातार बढ़ती चोरी की घटनाएं चोरों के बढ़े हौसलों की पुष्टि भी कर रहे हैं. ताजा मामला गोहाना में पुरानी अनाज मंडी के पास नंदलाल किराना स्टोर का है. यहां एक ही दुकानदार की तीन दुकानों का ताला तोड़ कर चोर दुकान में रखा सामान और नकदी लेकर फरार हो गए.
गोहाना में एक ही दुकानदार की तीन दुकानों में चोरी - गोहांना
सोनीपत के गोहाना में एक ही दुकानदार की तीन दुकानों से चोरी हुई. चोर दुकान में रखा सामान और नकदी लेकर फरार हो गए.
दुकानदार नंदलाल का कहना था कि इससे पहले भी दो बार उसकी दुकान में चोरी हो चुकी है. लेकिन आज तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. इससे आम लोगों को दुकान और घर बंद करने के बाद भी रात में चैन की नींद नहीं आ रही है. चोरों को पकड़ने में नाकाम पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
नंदलाल का कहना है कि पुलिस को चोरी की कई बार सूचना देने के बाद भी काफी देर तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस चोरी की घटनाओं पर कब तक रोक लगा पाएगी.