हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: लघु सचिवालय में की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग, अलर्ट पर प्रशासन - Sonipat Thermal Screening

सोनीपत में कोरोना के कहर को देखते हुए लघु सचिवालय में आने वाले तमाम कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. जिला प्रशासन कोरोना को लेकर पहले से ज्यादा अलर्ट दिखाई दे रहा है.

Sonipat Thermal Screening
Sonipat Thermal Screening

By

Published : May 13, 2020, 12:08 PM IST

सोनीपत: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सख्त दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि लघु सचिवालय में आने वाले कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग किए जाने के बाद कर्मचारियों को भीतर जाने की इजाजत दी जा रही है. जिला प्रशासन कोरोना को लेकर पूरी तरह से सावधानी बरत रहा है.

बता दें कि सोनीपत में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए लघु सचिवालय के मुख्य द्वार पर तमाम तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं. प्रदेश सरकार ने सरकारी दफ्तरों को खोलने की इजाजत दी है. जिसके चलते लघु सचिवालय में कर्मचारियों और आम लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. कोरोना को मात देने के लिए जिला प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है.

सोनीपत में कोरोना के कहर को देखते हुए लघु सचिवालय में आने वाले तमाम कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.

बताया जा रहा है कि दिल्ली कनेक्शन के चलते सोनीपत जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते जिला प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है. लॉकडाउन के तीसरे चरण में सोनीपत जिले में कोरोना के बढ़ते केसों के बाद से जिला प्रशासन की चिताएं बढ़ी हुई हैं. रेड जॉन में आए सोनीपत में कोरोना वायरस के मामले घटने का नाम नहीं ले रहे हैं.

ये भी पढ़िए:20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर सीएम मनोहर लाल ने पीएम का जताया आभार

वहीं प्रदेश में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 770 पार कर चुकी है. वहीं कोरोना एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 425 पार कर चुकी है. जिसके चलते जींद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सख्त दिखाई दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details