हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना SDM दफ्तर के बाहर थर्मल स्कैनिंग शुरू, बिना स्कैनिंग नहीं मिलेगी एंट्री

गोहाना उपमंडल परिसर में अब थर्मल स्कैनिंग के बाद ही लोगों को प्रवेश करने दिया जा रहा है. सोनीपत में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

gohana sdm office thermal scanning
gohana sdm office thermal scanning

By

Published : Jun 12, 2020, 6:31 PM IST

सोनीपत: हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हर रोज कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. सोनीपत में भी कोरोना वायरस के कुल मामले 502 हो गए हैं.

अब कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए गोहाना एसडीएम ने आदेश दिए हैं कि उपमंडल परिसर में जो भी व्यक्ति बाहर से आएगा उसकी थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. उसी के बाद उसे प्रवेश करने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- वर्चुअल रैली को लेकर हुड्डा ने सरकार को घेरा, परिवहन मंत्री ने किया पलटवार

एसडीएम के आदेश के बाद से शुक्रवार को थर्मल स्कैनिंग की शुरुआत कर दी गई है. उपमंडल परिसर में आने वाले कर्मचारी और आम जनता की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. स्कैनिंग के बाद ही उन्हें प्रवेश करने दिया जा रहा है.

उपमंडल परिसर में सरकारी काम से आए सुरेश कुमार ने बताया कि शादी की परमिशन लेने के लिए गोहाना एसडीएम ऑफिस पहुंचा हूं. यहां पर स्कैनिंग की जा रही है और उसी के बाद प्रवेश करने दिया जा रहा है. धर्मवीर होमगार्ड ने बताया कि एसडीएम के आदेश मिलने के बाद थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. जिसका भी तापमान सामान्य मिलता है, उसको अंदर जाने दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details