सोनीपत: गोहाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. इसे देखते हुए नगर परिषद अधिकारी ने काम कराने के लिए आने वालों लोगों के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंस के नियम की पालना अनिवार्य कर दिया है. कार्यालय में बिना माक्स आए लोगों को मास्क बांटे गए और इसके फायदे भी बताए गए.
सभी लोग कोरोना नियमों का पालन करें. इसके लिए नगर परिषद अधिकारी ने मेन गेट पर ही कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई दी है. जो लोग बगैर मास्क के नगर परिषद आएंगे. उनको एंट्री नहीं दी जाएगी. नगर परिषद की तरफ से लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस को मैंटेन करने की अपील की गई है.