सोनीपत: सांपला से बाइक चोरी करने वाला युवक को खरखौदा में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खरखौदा पुलिस ने आरोपी से चोरी की बाइक भी बरामद की है. गिरफ्तार किया गए आरोपी की पहचान संदीप के रूप में हुई है जिसपर पहले से चोरी के कई मामले दर्ज है.
थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की आरोपी गांव बिधलान के पास से आरोपी की बाइक लेकर गुजरेगा जिसके बाद पुलिस टीम ने वहां नाका लगाकर आरोपी को पकड़ने की तैयारी कर ली. कुछ समय बाद ही आरोपी वहां पहुंचा तो जांच के दौरान पुलिस ने उसे कागजात दिखाने को कहा लेकिन आरोपी के पास बाइक का कोई दस्तावेज नहीं था.