हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में चोरों के हौसले बुलंद, एक ही रात में दो दुकानों पर हाथ साफ - सोनीपत चोरी मामला

खरखौदा फिरोजपुर बांगर गांव में मुख्य मार्ग पर स्थित दो दुकानों से चोरों ने रात को सामान चोरी कर लिया. जिसके बाद मामले की शिकायत सैदपुर चौकी पुलिस को दी गई, सैदपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Theft of cash and other items from kirana shop in Sonipat
सोनीपत में चोरों के हौसले बुलंद, एक ही रात में दो दुकानों में हाथ साफ

By

Published : Nov 19, 2020, 6:09 PM IST

सोनीपत: जिले में अपराधिक तत्वों और चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं एक ही रात में दो दुकानों से 80 किलो स्टील के बर्तन सहित कई अन्य सामान पर भी किया हाथ साफ. खरखौदा फिरोजपुर बांगर गांव में मुख्य मार्ग पर स्थित दो दुकानों से चोरों ने रात को सामान चोरी कर लिया. जिसके बाद मामले की शिकायत सैदपुर चौकी पुलिस को दी गई.

खरखौदा फिरोजपुर बांगर निवासी अशोक का कहना है कि उसने गांव के मुख्य मार्ग पर किराणा सामान की दुकान की हुई है. जब वह वीरवार की सुबह दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान के शटर में ताला लगाने की कडी टूटी हुई है. दुकान से देशी घी के डिब्बे, सरसों के तेल का टीन, बीड़ी और सिगरेट के पैकेट सहित अन्य सामान पर हाथ साफ करने के साथ ही चोर सुबह दूध लेने के लिए रखी गई नकदी को गल्ले सहित उठाकर ले गए.

ये भी पढ़ें:सोशल मीडिया के जरिए कैसे बढ़ रहा साइबर क्राइम, क्या हैं बचाव के उपाय?

वही दूसरे दुकान मालिक महिपाल गुप्ता का कहना है कि उसकी दुकान से करीब 80 किलो स्टील के बर्तन सहित गैस सिलेंडर और अन्य सामान चोरी है. मामले की शिकायत सैदपुर चौकी पुलिस को दी गई है शिकायत मिलने पर सैदपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details