हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गन्नौर: बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम - गन्नौर बाइक चोरी वारदात

गन्नौर में धनखड़ कॉम्प्लेक्स के बाहर से दो युवकों ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी में चोरों की तस्वीर कैद हुई है. पिछले कई दिनों से गन्नौर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं.

Theft incidents are increasing in Gannaur
गन्नौर में बाइक चोरों के हौसले बुलंद

By

Published : Sep 6, 2020, 1:07 PM IST

सोनीपत:गन्नौर में चोरों के हौंसले बुलंद हैं. यहां आए दिन कोई न कोई चोरी की वारदात हो ही जाती है और पुलिस इन वारदातों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला गन्नौर के धनखड़ कॉम्प्लेक्स का है, जहां से एक मोहित नाम के छात्र की मोटरसाइकिल दिन दहाड़े चोरी हो गई.

मोहित ने बताया कि वो धनखड़ कॉम्प्लेक्स की साथ वाली गली में बने कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए आया था और उसने अपनी मोटरसाइकिल धनखड़ कॉम्प्लेक्स के बाहर खड़ी कर दी. लेकिन जब वो अपनी क्लास पूरी करके बाहर आया तो उसकी मोटरसाइकिल वहां नहीं थी. मोहित ने तुरंत आसपास की दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी चेक करवाए तो पता लगा कि दो युवक उसकी बाइक चुराकर ले गए.

बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम

मोहित ने चोरी का मामला गन्नौर पुलिस थाने में दर्ज करवा दिया है लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी की बढ़ती वारदात पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है. पुलिस चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है.

हाल ही में आधा दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी है और उनका अभी तक पता नहीं लग पाया है. अब देखना होगा कि पुलिस कब तक चोरों पर कार्रवाई करेगी और इन वारदातों पर रोक लगाने में सफल साबित होगी.

ये भी पढ़ें: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में 13 पायदान नीचे खिसका हरियाणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details