सोनीपत:गन्नौर में चोरों के हौंसले बुलंद हैं. यहां आए दिन कोई न कोई चोरी की वारदात हो ही जाती है और पुलिस इन वारदातों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला गन्नौर के धनखड़ कॉम्प्लेक्स का है, जहां से एक मोहित नाम के छात्र की मोटरसाइकिल दिन दहाड़े चोरी हो गई.
मोहित ने बताया कि वो धनखड़ कॉम्प्लेक्स की साथ वाली गली में बने कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए आया था और उसने अपनी मोटरसाइकिल धनखड़ कॉम्प्लेक्स के बाहर खड़ी कर दी. लेकिन जब वो अपनी क्लास पूरी करके बाहर आया तो उसकी मोटरसाइकिल वहां नहीं थी. मोहित ने तुरंत आसपास की दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी चेक करवाए तो पता लगा कि दो युवक उसकी बाइक चुराकर ले गए.