सोनीपत:जिला सोनीपत में आपराधिक घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं. सोनीपत में चोर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. सोनीपत के गन्नौर में गुमड रोड स्थित बने एक मकान में एक शातिर चोर ने मकान के ऊपर बने कमरे की खिड़की तोड़ी ओर घर में घुस कर 5 लाख रुपये की नकदी, 20 तोले सोना और चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया.
चोरो ने पहले घर मे खूब उत्पात मचाया. चोरों के घर में घुसने की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. गन्नौर थाना पुलिस ने इस पूरे मामले में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. सीसीटीवी की तस्वीरें सोनीपत के गुमड रोड़ स्थित एक मकान की है. सीसीटीवी मे देखा जा सकता है कि 6 शातिर चोर मकान में ऊपर बने कमरे की खिड़की तोड़ कर सीढ़ियों से नीचे आते हैं. फिर खूब उत्पात मचाते हैं. चोर घर में सो रहे लोगों को पहले कोई नशीला पदार्थ सुंघाते हैं और उसके बाद कमरे में घुसकर अलमारी का ताला तोड़ 5 लाख रुपये, 20 तोले सोना व चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए.
सुबह जब घर वाले उठे तो उन्हें घर में सामान बिखरा हुआ मिला और पता चला कि घर में चोरी हुई है. चोरी की सूचना मिलने के बाद गन्नौर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गहनता से जांच में जुट गई. मकान मालिक विक्रम ने बताया कि उसका मकान गुमड रोड पर बना हुआ है. उसने बताया कि परिवार के सभी लोग सोए हुए थे. रात को बारिश का मौसम था. रात करीब 2 बजे कमरे की खिड़की तोड़कर चोर उनके घर में घुस गए. घर में सो रहे सभी परिजनों को नशीला पदार्थ सुंघा दिया. जिसके बाद चोरों ने घर में खूब उत्पात मचाया.
ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में फाइनेंस कर्मचारी से 2 लाख की लूट, बिना नंबर की बाइक पर आए 3 बदमाशों ने की वारदात
पीड़ित ने बताया कि उसके घर की अलमारी से 5 लाख कैश और 20 तोला सोना, चांदी के आभूषण लेकर चोर फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है. इसी फुटेज के आधार पर सोनीपत गन्नौर पुलिस जांच में जुट गई है. इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया की उनको चोरी की घटना की सूचना मिली है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. वहीं, फॉरेंसिक टीम भी पुलिस के साथ मिलकर इस मामले में जांच कर रही है. पुलिस ने चोरी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच भी की जा रही है.