हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गन्नौर में चोरी की वारदात आई सामने, सीसीटीवी में कैद हुई चोर की तस्वीर - गन्नौर क्राइम न्यूज

गन्नौर से चोरी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चोर एक मकान से कपड़े लेकर फरार हो गया. जिसकी तस्वीर पड़ोस में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Theft incident in Gannaur
गन्नौर में चोरी की वारदात आई सामने, सीसीटीवी में कैद हुई चोर की तस्वीर

By

Published : Oct 6, 2020, 12:42 PM IST

सोनीपत: गन्नौर वार्ड नंबर 11 स्थित त्यागी मौहल्ला से चोरी करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चोर एक घर से कपड़े लेकर फरार हो गया. वहीं चोर की तस्वीर पड़ोस में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गया. बताया जा रहा है कि मकान मालकिन बैंगलोर अपने बेटे के पास गई हुई थी. पड़ोसियों ने चोरी की सूचना मकान मालकिन को दी. जिसके बाद मकान मालकिन की बेटी को मौके पर पहुंची और चोरी की शिकायत गन्नौर पुलिस को दी.

वहीं गाजियाबाद निवासी पारूल त्यागी ने बताया कि उसका भाई अनिकेत त्यागी अपने परिवार के साथ बैंगलोर में रहता है. उनकी मां भी उनके पास बैंगलोर गई हुई थी. बीते शनिवार की रात चोर मकान का ताला तोड़ कर उनके घर से कपड़े चोरी कर ले गए. उसने बताया कि सुबह घटना की सूचना पड़ोसियों ने दी. बता दें कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

वहीं वार्ड पार्षद निशा शर्मा का कहना है कि वार्ड में स्ट्रीट लाइटें पिछले काफी महीनों से खराब पड़ी हैं. जिस वजह से गली में अंधेरा पसरा रहता है. अंधेरे का फायदा उठा कर चोर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि दो दिन पहले भी चोर एक दुकान से मोबाइल लेकर फरार हो गए थे. जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा. उन्होंने प्रशासन और स्थानीय नेताओं से खराब स्ट्रीट लाइटें ठीक करवाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बन सकता है तीसरा मोर्चा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने दिए संकेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details