सोनीपत में देर रात मोहाना पीएनबी बैंक सेंधमारी, दीवार तोड़कर अंदर घुसे चोर सोनीपत: सोनीपत के गांव मोहाना में उस समय सनसनी फैल गई जब बैंक कर्मचारियों ने बैंक खोला और बैंक खोलते ही सामान अस्त-व्यस्त देखा. सामान बिखरा देखकर कर्मचारियों को यह समझते देर नहीं लगी कि चोरों ने बैंक में सेंधमारी कर दी है. इसके बाद बैंक कर्मचारियों ने इसकी सूचना सोनीपत पुलिस को दी. खबर पाकर पुलिस के आला अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.
चोरों ने गैस कटर से स्ट्रांग रूम को भी खोलने की कोशिश की लेकिन वह उसे खोलने में नाकाम साबित हुए. जिसके चलते बैंक में रखी नकदी व कीमती सामान चोरी होने से बच गया. ये मामला सोनीपत के गांव मोहाना में स्तिथ पीएनबी ब्रांच का है. जहां दीवार को तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए. अंदर घुसकर चोरों ने सीसीटवी कैमरों की तार भी काट दी.
ये भी पढ़ें-सोनीपत में मोस्ट वांडेट अपराधी गिरफ्तार, युवाओं को सप्लाई करता था हथियार
सीसीटीवी की तार काटते हुए चोर कैमरे में कैद हो गये हलांकि उसके बाद कुछ भी रिकॉर्ड नहीं हुआ. इसके बाद चोरों ने स्ट्रांग रूम को गैस कटर से काटने की कोशिश भी की लेकिन स्ट्रांग रूम मजबूत होने के चलते वह इसे खोल नहीं पाए. बाद में चोर यहां से एक सीपीयू और सीसीटीवी डीवीआर चुरा ले गए, सोनीपत पुलिस को जब बैंक कर्मचारियों ने इसकी सूचना दी तो पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है. फिंगर एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए एसीपी सतीश गौतम ने बताया कि गांव के पीएनबी बैंक में चोरी की वारदात होने की खबर मिली थी. जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. चोर यहां से सीसीटीवी डीवीआर और एक सीपीयू भी चुरा कर ले गए हैं. स्ट्रांग रूम को गैस कटर से काटने की कोशिश की गई लेकिन वो सफल नहीं हुए. चोर बैंक में दीवार तोड़कर अंदर घुसे थे. जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-सोनीपत में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, दीवार कूदकर घर में हुए थे दाखिल, दो आरोपी गिरफ्तार